4 बच्चों की आग में झुलसने पर सीएम ने व्यक्त किया दुःख, परिजन को दिया जायेगा अनुदान

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी के पुनपुन में 4 बच्चों की मौत के बाद पूरे गांव चीख पुकार मच गयी है. वहीं, अब इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने ने कहा कि, वह यह घटना काफी दुखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूं. इसके साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान अविलंब देने का निर्देश दिया है.

बता दें कि, एक झोपड़ी में खाना बनाने के दौरान आग लगने की वजह से एक ही परिवार के 4 बच्चे बुरी तरह से झुलस गए. जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गयी है. वहीं,  मृतकों में तीन बच्चियां और एक बच्चा भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 9 वर्ष 10 वर्ष के करीब बताई गयी है. मौके पर मातम पसर गया है तो वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Share This Article