सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि केंद्र सरकार सूबे से करीब पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक का सेस वसूल कर अपनी जेब में रख ले रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड के संसाधनों से पूरे देश का पेट भरने की तैयारी हो रही है, अब ऐसा नहीं हो दिया जाएगा, संघर्ष करेंगे, हर प्लेटफार्म पर अपनी बातों को रखेंगे। हेमंत सोरेन मंगलवार को राजधानी रांची स्थित झारखंड मंत्रालय से बाहर निकलने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री की अध्यक्षता में जीएसटी कौंसिल की बैठक हुई, सभी राज्यों की अपनी-अपनी बातें है, इस बैठक में राज्य सरकार की ओर से वित्तमंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि राज्य की बात तो छोड़ दे, पूरे देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है, इसके लिए पूरी तरह से केंद्र सरकार जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में देश और बुरे वक्त से गुजरने वाला है, केंद्र सरकार ने अब सब भगवान भरोसे छोड़ दिया है। केंद्रीय मंत्री की ओर से मौजूदा परिस्थिति को लेकर अब भगवान को ही जिम्मेवार ठहराया जा रहा है। हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी के मसले पर सभी राज्यों को उलझाने का काम किया है, इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से पूर्ण रूप से अपनी बात रखी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब ऐसा नहीं चलेगा, राज्य सरकार अपना अधिकार ले कर रखेगी। उन्होंने कहा कि झारखंड एक उत्पादक राज्य है, लेकिन दोहरी मार झेलनी पड़ रही है, अब ऐसा नहीं चलेगा, जो भी अधिकार है, हर हाल में हक लड़कर लिया जाएगा। हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा कई स्थानों पर अवैध खनन भी हुई है, हजारों करोड़ रुपये वसूलने है।इस संबंध में जांच-पड़ताल चल रही है, सभी तथ्यों के साथ केंद्र सरकार को अवगत कराया जाएगा और राज्य सरकार से अपना हक और अधिकार हर हाल में ले रहेगी।
Comments are closed.