शनिवार को भाजपा करेगी बिहार, यूपी और बंगाल के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी
सिटी पोस्ट लाइव : चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा चूका है. ऐसे में अब देश की सभी महत्वपूर्ण पार्टियां जल्द ही अपने उम्मीदवारों को लिस्ट जारी करेगी. हालांकि महागठबंधन में सीटों का पेंच आज सुलझने की गुंजाईश है फिर भी उन्हें अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने में थोडा समय और लगने वाला है. लेकिन भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करने का ऐलान कर दिया है. 2019 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 16 मार्च को जारी करेगी. इस लिस्ट में बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे अहम राज्यों के अलावा उत्तराखंड, हिमाचाल प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीटें शामिल होंगी.
16 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में पार्टी के केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है जिसके बाद पहली लिस्ट जारी की जायेगी. 16 मार्च के बाद 18 मार्च को पार्टी के केन्द्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक होगी. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के हवाले से चर्चा है कि पहली लिस्ट में मौजूदा सांसदों में से 30 प्रतिशत सांसदों का पत्ता कटने वाला है. और कई सांसदों की सीट बदलने वाली है. जिनका पत्ता कटने वाला है उमने उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज का नाम उभर कर सामने आ रहा है. जबकि सूत्रों के हवाले से खबर है कि राजनाथ सिंह इस बार लखनऊ के बजाये नोएडा से चुनाव लड़ सकते हैं.
Comments are closed.