सड़क दुर्घटना में 18 युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया औरंगाबाद रूट जाम
सिटी पोस्ट लाइव : पटना के बिहटा में कल सड़क हादसे में घायल एक 18 वर्षीय युवक की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की सुचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए और बिहटा-औरंगाबाद मार्ग पर आगजनी कर हंगामा करने लगे. मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोगों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया और घंटों हंगामा किया. दरअसल रविवार की शाम बिहटा के बाता मुसहरी के पास बिहटा-औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर बाइक सवार 18 वर्षीय करण को एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमे करण बुरी तरह से जख्मी हो गया.
परिजनों ने करण को तत्काल पटना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं घटना के बाद बिहटा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया. आज सुबह जब शव बिहटा आया तो लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस पर आरोप लगाया की पुलिस द्वारा बिहटा ओवरब्रिज के पास ट्रैफिक को नियंत्रित नहीं किया जाता और भारी वाहन बेतरतीब तरीके से इस व्यस्त रोड पर वाहन चलाते हैं.
जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. करण के मामले में भी पुलिस ने काफी शिथिलता बरती. आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग की. बाद में मौके पर पहुंची बिहटा पुलिस और सीओ ने लोगों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ और पुलिस ने बिहटा-औरंगाबाद मार्ग पर परिचालन को सामान्य कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया है. वहीं इस मामले पर पीड़ित परिवार द्वारा ट्रक के चालक और मालिक के खिलाफ बिहटा थाना में केस दर्ज कराया गया है.
बिहटा से निशांत कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.