सिटी पोस्ट लाइव : पटना में दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में ज्वेलरी बरामद की गई है. पटना पुलिस की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर बड़ी कार्यवाई करते हुए ट्रेन में चेकिंग के दौरान एक बोगी से ये ज्वेलरी बरामद की है. दुरंतो एक्सप्रेस से बरामद किए गए गहनों की कीमत तकरीबन 72 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने ज्वेलरी को सीज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.
जानकारी के मुताबिक़ इस मामले में पुलिस की टीम ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है. सभी को पूछताछ के लिए पटना जीआरपी को सौंपा दिया गया है. दूसरी तरफ ट्रेन से मिले गहनों की सुचना सेल्स टैक्स विभाग को दे दी गई है. और अब इस मामले में आगे की जांच सेल्स टैक्स करेगी. सेल्स टैक्स विभाग के अधिकारी गहनों की जांच करेंगे. इसके साथ ही गहनों के रजिस्ट्रेशन को भी खंगालेंगे.
बता दें इस से पहले शुक्रवार को भी पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए पटना के पाटलिपुत्रा स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से 20 किलो गांजा बरामद किया था. गांजा को ट्रेन के टॉयलेट में छिपाकर रखा गया था. पुलिस अभी इस मामले की जांच कर ही रही थी कि आज फिर से पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन में 72 लाख के गहने छुपाये गये हैं . जिसके बाद पुलिस ने दुरंतो एक्सप्रेस से 72 लाख के गहने बरामद किए. फिलहाल सेल्स टैक्स विभाग इस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें – राजधानी की झुग्गी -झोपड़ियों में चल रही है शराब की फैक्ट्री, अतिक्रमण अभियान के दौरान हुआ खुलासा
Comments are closed.