City Post Live
NEWS 24x7

राजधानी की झुग्गी -झोपड़ियों में शराब की फैक्ट्री, अतिक्रमण अभियान के दौरान हुआ खुलासा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

राजधानी की झुग्गी -झोपड़ियों में चल रही है शराब की फैक्ट्री, अतिक्रमण अभियान के दौरान हुआ खुलासा

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी को लेकर जितना बड़ा अभियान चलाया जा रहा है, उतना ही अवैध शराब के कारोबार का बड़ा चेहरा सामने आ रहा है.. पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी का खेल बंद होने का नाम नहीं ले रहा. शराबबंदी के बाद बिहार में चोरी छुपे शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है. कभी रेल के डिब्बों में तो कभी दूध की आड़ में तो कभी अंडे में भी शराब की सप्लाई का मामला सामने आ रहा है. शराब की  तस्करी  डंके की चोट पर की जा रही है. पुलिस प्रशासन के द्वारा की जा रही सख्त कार्यवायी के बावजूद इसका और भी बड़ा चेहरा सामने आ रहा है.ताजा मामला पटना-दीघा रेलवे लाइन पर का है जहाँ शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान यहाँ पर देशी शराब बनाने के अड्डे चलाये जाने का खुलासा हुआ है.

शराब माफियाओं ने 40-50 झोपड़ियों और करीब 12 पक्के मकानों में गड्ढा कर शराब और  देशी शराब बनाने के लिए महुआ छिपा रखा था. देर शाम सदर उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने दीघा थाने में जगदीश मांझी, गोरख मांझी, दुखित मांझी, इंद्र मांझी, कंचन पासवान समेत पांच नामजद व कई अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराई है. जिला प्रशासन की टीम के मुताबिक, रेलवे लाइन से सटे करीब 700-800 मीटर एरिया में जमीन खोदकर  महुआ शराब छिपाई गई  थी.  टीम ने जैसे ही जेसीबी की मदद से जमीन खोदनी शुरू की वैसे ही एक के बाद शराब की गैलन बाहर निकलने लगी. एक साथ इतनी मात्रा में शराब मिलने को लेकर प्रशासनिक महकमे में हडकंप मच गया. डीएम कुमार रवि के आश्चर्य का ठिकाना नहीं था. उन्होंने कहा कि राजधानी की झुग्गी-झोपड़ियों में देशी शराब बनाई जा रही है, इसका उन्हें अंदाजा भी नहीं था.

अतिक्रमण हटाने के दौरान टीम ने शराब बनाने के बर्त्तन और टिन के डिब्बे जप्त किये गए हैं.जमीन में छिपाकर रखे 285 गैलन जमा महुआ व 60 लीटर देसी शराब बरामद की गई है. डीएम ने सैंपल रखकर शराब को नष्ट करने का निर्देश दिया है.वहीं  राजधानी पटना में भारी मात्रा में शराब मिलने से दीघा पुलिस व उत्पाद विभाग टीम की सक्रियता पर सवाल उठने लगे हैं.

यह भी पढ़ें – इंजीनियर्स डे पर गूगल ने मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का डूडल बनाकर दी श्रद्धांजलि

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.