सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: साइबर अपराध के खात्मे को लेकर एसपी द्वारा चलायी जा रही मुहीम में साइबर पुलिस लगातार साइबर आरोपियों की धर पकड़ कर रही है। रोज नये-नये साइबर आरोपी साइबर अपराध करते पकड़े जा रहे हैं। पुलिस कप्तान अश्विनी कुमार सिन्हा के देवघर जिले का भार ग्रहण करने के बाद और जोर सोर से साइबर अपराध को रोकने की मुहीम जारी है। इसी क्रम में बीती रात पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सुचना के आधार पर देवघर साइबर थाना की पुलिस ने तीन थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 11 साइबर आरोपियों को गिरप्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने 21 मोबाइल, 32 सिम कार्ड , 15 एटीएम कार्ड , 10 पास बुक , सहित 01 चेक बुक भी बरामद की है। एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सिन्हा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि इन क्षेत्रों में साइबर आरोपी फिर सक्रीय हो गये हैं। सूचना पर साइबर डीएसपी नेहा बाला की अगुवाई में छापेमारी करने का निर्देश दिया। निर्देश पर खागा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर, पाथरोल थाना क्षेत्र के पथरा व लखीबाजार तथा चितरा थाना क्षेत्र के बरमसिया गाव में छापेमारी कर कुल 11 साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी ने यह भी बताया कि ये लोग विभिन्न बैंकों के ग्राहक सेवा अधिकारी बनकर लोगों को केवाईसी अपडेट के नाम पर उनके मोबाइल पर फोन कर बैंक की सारी जानकारी हासिल कर लेते थे। इसके बाद लोगों के खातों से रकम को मिनटों में खाली कर देते हैं। इतना ही नहीं ये लोग गूगल सर्च टेबल पर विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक एप के साइट पर जाकर उसमें भी अपना मोबाइल नंबर को ग्राहक अधिकारी के नंबर की जगह डाल देते है। जब कोई ग्राहक उस नंबर को ग्राहक सेवा अधिकारी का नंबर समझकर उस नंबर को डायल करता है तो उसके झांसे में आकर उससे सभी जानकारी आधार नंबर आदि को साझा कर देता है। गिरफ्तार साइबर आरोपियों में गुलाम मुस्तफा बरमसिया निवासी अनिकेत कुमार, मनोज पंडित, अवधेश यादव, कुरा गांव निवासी दीपक कुमार दास, पथरा गांव निवासी उमेश कुमार दास, दीपक कुमार दास तथा किशोर दास, अक्षय भारती, लखी बाजार गांव निवासी आसिफ अंसारी रघुनाथपुर गांव निवासी तथा मिराज अंसारी जो जामतारा जिले के भिठारा गांव के रहने वाला है।
Read Also
साइबर अपराधियों का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार साइबर आरोपियों के बारे में पूछे जाने पर एसपी सिन्हा ने बताया कि साइबर आरोपी मनोज पंडित का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है। पूर्व में ये साइबर अपराध के आरोप में छतीसगढ़ पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है। जेल से निकलने के बाद ये फिर इसी अपराध में संलिप्त होकर साइबर अपराध कर रहे हैं। शेष गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस जुटा रही हैं। फिलहाल पुलिस सभी के विरुद्ध साइबर थाना में प्रथिमिकी दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।
Comments are closed.