भूखों को अन्न व प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा नेक कार्य : निसार खान
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: सर्वधर्म मानवता मंच की तरफ से कडह गेट के बगल में भोजन भंडारा के बैनर तले मुफ्त भोजन वितरण का कार्यक्रम रविवार को 12 वें दिन भी जारी रहा । मंच के द्वारा गरीबों को विगत 11 दिसंबर से ही स्टाल लगाकर 12 दिनों से लगातार अच्छा भोजन कराया जा रहा है। मौके पर मंच के संस्थापक केंद्रीय अध्यक्ष निसार खान ने कहा कि गरीबों व भूखों को खाना खिलाना व प्यासों को पानी पिलाना बहुत नेकी का काम है। इसे बड़ा काम दुनिया में कोई नहीं। सर्वधर्म मानवता मंच के तत्वावधान में भोजन भंडारा का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि भोजन भंडारा में आसपास के गरीब, रिक्शा चालक, मुसाफिर व ऐसे लोग आकर खाना खा रहे हैं जो कहीं किसी से अपनी मजबूरी को शेयर नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मंच का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसमें मो शाहिद, अनिता सिंह, बबली देवी, इरफान खान, हसन अंसारी, सैफ आलम, सोनल सिंह सहित टीम के सभी सदस्यों की अहम भूमिका है।
Comments are closed.