सिटी पोस्ट लाइव, चतरा: झारखंड के चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के डोमन बगीजा स्थित एक तालाब में डूबने से सोमवार को तीन नन्हें मासूम बच्चों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तालाब में नहाने के दौरान डूबने से यह हादसा हुआ। डोमन बगीचा स्थित एक तालाब में नहाने के क्रम में डूबने से तीनों की मौत हो गई। मरने वालों में मो अनश, ,मो जैद और मो अनीश शामिल है। तीनों बच्चे शहर के लाइन मुहल्ला निवासी बताए गए हैं। बताया जाता है कि सभी बच्चों की उम्र 10 वर्ष के अंदर है तथा सभी छात्र है। तीनों लाइन मोहल्ला लियाकत रोड में रहते थे। बताया गया है कि चार बच्चे जयपुर तालाब में नहाने गये थे।
चौथा बच्चा तालाब के किनारे ही था और वो भागता हुआ घर पहुंचा और तीनों बच्चों के डूबने की जानकारी दी। परिजनों ने मोहल्ला में सभी को इसकी सूचना दी और तालाब के पास पहुंचे। यहां से तीनों ही बच्चों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद बच्चों के घरों पर लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक बच्चों के परिजनों ने बताया कि चारों बच्चे सुबह नाश्ता करने के बाद घर से खेलने की बात कह निकले थे। इसी दौरान वो घर से करीब 1 किलोमीटर दूर स्थित तालाब में नहाने लगे और यह हादसा हुआ। इस दर्दनाक हादसे से मुहल्ले के सभी लोग पूरी तरह स्तब्ध हैं तथा गमगीन का माहौल बना हुआ है।
Comments are closed.