सिटी पोस्ट लाइव :एनडीए में सीटों को लेकर घमासान मचा हुआ है। चिराग पासवान ने एनडीए के अंदर अपनी फाइनल डिमांड रख दी है। उन्होनें साफ कर दिया है कि अगर उनकी डिमांड पूरी नहीं की जाती है तो वे एनडीए से अलग राह पर चलने के मजबूर होंगे। वहीं इसके विपरीत महागठबंधन छोड़ एनडीए का दामन छोड़ एनडीए में शामिल हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बिल्कुल निश्चिंत नजर आ रहे हैं। मांझी को सीएम नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा है।
पूर्व सीएम और HAM के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है। करीब आधे घंटे की इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत हुई। साथ ही हर सीट पर जीत हासिल करने की रणनीति पर भी चर्चा हुई। जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम मांझी ने अपने उम्मीदवारों के बारे में सीएम नीतीश को जानकारी दी है।
विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद इन दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी। मुलाकात कर बाहर निकले HAM सुप्रीमो ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर जेडीयू से एक अक्टूबर को बात की जाएगी। बता दें कि जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार से 8 सीटें मांगी हैं। इन सीटों के लिए उम्मीदवारों का भी मांझी ने चयन कर लिया है और इसकी जानकारी उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को भी दे दी है। अब इस पर अंतिम फैसला जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेना है।
चिराग पासवान के सवाल पर मांझी ने कहा कि एनडीए में कोई समस्या नहीं है। जल्द ही एलजेपी का मसला सुलझ जाएगा. मांझी ने कहा कि एनडीए अटूट है और हम मिलकर ही चुनाव लड़ेंगे। वहीं उपेन्द्र कुशवाहा से बातचीत चलने के सवाल पर मांझी ने कहा कि जब कुछ होगा तो जानकारी दी जाएगी। HAM प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने पूर्व मुख्यमंत्री के हवाले से बताया कि साढ़े चार बजे दोनों नेताओं की मुलाकात हुई। काफी देर तक चली इस मुलाकात में हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नीतीश कुमार के सामने अपनी बात को रखा।
Comments are closed.