City Post Live
NEWS 24x7

झोपड़ी में हाइवा घुसा, सो रहे दंपति की मौत, मुआवजे के लिए सड़क जाम

गोड़्डा जिले के बोआरीजोर-मिर्जा चौकी मुख्य पथ के मानिकपुर टोला में हुई घटना

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

झोपड़ी में हाइवा घुसा, सो रहे दंपति की मौत, मुआवजे के लिए सड़क जाम

सिटी पोस्ट लाइव, गोड्डा: जिले के बोआरीजोर-मिर्जाचौकी मुख्य पथ के मानिकपुर टोला में अनियंत्रित हाइवा सोमवार देर रात घर में घुस गया। इससे घर में सो रहे पति-पत्नी धानो मड़ैया (55) और बड़की देवी( 50 ) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी। घटना की सूचना पाते ही बोआरीजोर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं मानें और अपनी मांग पर अड़े रहे। सरकारी नियम के अनुसार मुआवजे के आश्वासन के बाद काफी मशक्कत के बाद लोग मानें और सड़क जाम समाप्त हुआ। सड़क जामकर मुआवजे की मांग ककर रहे लोगों ने बताया कि सोमवार की रात तीन हाइवा तेजी से मिर्जाचौकी से बोआरीजोर की ओर जा रहे थे। इस बीच पहले हाइवा के चालक ने नियंत्रण खो दिया और मिट्टी की झोपड़ी में घुस गया। इससे घर में सो रहे बुजुर्ग दंपती इसकी चपेट में आ गये और मौके पर उनकी मौत हो गई। दुर्घटना की आवाज सुनकर उनका पुत्र संजू झोपड़ी से बाहर निकला और शोर मचाया, लेकिन तब तक चालक हाइवा लेकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि इस रोड में हाइवा चालक बहुत ही तेज गति से लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हैं। इस कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। छर्री लदे ओवरलोडेड हाइवा मिर्जाचौकी, बरहरवा से बिहार बेगूसराय, मुजफ्फरपुर आदि जाते हैं। कई बार शराब पीकर हाइवा चलाने की शिकायत भी मिलती है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.