झारखण्ड में वज्रपात से 8 मजदूरों की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान
सिटी पोस्ट लाइव ; झारखण्ड के गढ़वा जिले के मझियांव थानाक्षेत्र के लोहागारा गांव में एक दिल दहला देनेवाला हादशा हुआ है. वज्रपात की चपेट में आने से 8 मजदूरों की मौत हो गई है. खबर के अनुसार लोग खेत में काम कर रहे 8 मजदूर ठनका गिरने से मौत के आगोश में चले गए हैं.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मजदूर खेत में काम कर रहे थे. आसमान में बादल मंडरा रहे थे. अचानक ठनका गिरा और काम कर रहे मजदूर उसकी चपेट में आ गए. देखते ही देखते खेत मजदूरों का कब्रगाह बना गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. सिटी पोस्ट के संवाददाता के अनुसार ये दुर्घटना तब हुई जब खेत में काम कर रहे मजदूर बारिश होने पर बचने के लिए एक पेड़ के नीचे चले गए. इसी दौरान पेड़ पर वज्रपात हुआ और 8 लोग मारे गए, 6 लोग झुलस गये.घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में 6 लोगों की पहचान कृष्णा चौधरी, अंतु पटवा, सोभम कुमार चौधरी, पवन कुमार, संजय चौधरी, सोनू चौधरी के रूप में हुई है. सभी लोहागारा गांव के रहने वाले थे.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के लिए 4-4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने ट्विट किया है-“गढ़वा में वज्रपात के कारण आठ लोगों के निधन की खबर से मन व्यथित है. सभी मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख का मुआवज़ा देने का निर्देश दिया है”.
उधर जिले के खरौंधी प्रखंड में हाईस्कूल पर ठनका गिरने से 17 बच्चियों के गंभीर रूप से झुलस जाने की खबर भी आई है.इनमें से दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. 11 बच्चियों को पीएचसी भवनाथपुर में भर्ती कराया गया है. तीन छात्राओं को गंभीर हालत में उनके अभिभावक यूपी इलाज कराने ले गये हैं. प्रधानाध्यापक शशि भूषण पाठक भी घायल हैं.
Comments are closed.