सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में इन दिनों भेड़ों पर आफत आ बनी है. इसी क्रम में खबर नालंदा जिले से सामने आई है जहां, एक मालगाड़ी के चपेट में आने से करीब 70 भेड़ों की मौत हो गयी है. यह घटना जिले के सिलाव थाना के कड़ाह रेलवे लाइन पर हुई. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गया के रहनेवाले भेड़ के पास मालिक करीब 100 भेड़ हैं और वे घूम-घूमकर भेड़ों को चराने का काम कर रहे थे.
इसी दौरान एक तेज रफ़्तार मालगाड़ी की चपेट में करीब 70 भेड़ आ गए और ट्रेन से काटने की वजह से उनकी मौत हो गयी. खबर की माने तो, यह मामला जीआरपी का है, लेकिन खबर मिलने के बावजूद करीब दो घंटे तक जीआरपी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. वहीं, इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन चूका है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
बता दें कि, इससे पहले राजधानी के फुलवारी शरीफ से भी खबर सामने आई थी जहां, जंगली कुत्तों के द्वारा बाड़े में बंद भेड़ों पर हमला कर दिया गया था. इस मामले में भी करीब 50 भेड़ों की मौत हो चुकी थी. वहीं, इस घटना के बाद संसदीय क्षेत्र पाटलीपुत्र में भेड़ों की मौत पर दुखी बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने बिहार सरकार से भेड़ पालकों के लिए मांगा मुआवजे की मांग शुरू कर दी है.
Comments are closed.