City Post Live
NEWS 24x7

अब लालू के निशाने पर नीतीश, कहा-‘बाहर फंसे लोगों को भूल गये सीएम’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

अब लालू के निशाने पर नीतीश, कहा-‘बाहर फंसे लोगों को भूल गये सीएम’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना संकट अब अपनी भयावहता की ओर बढ़ रहा है। आंकड़े तेजी से बढ़ गये हैं। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 290 हो गयी है। आज हीं मुंगेर से 13 नये मरीज सामने आए हैं। बढ़ते खतरे के बीच बिहार में सियासत भी खूब हो रही है। संकट में सियासत की वजह बने हैं वे लोग जो लाॅकडाउन में दूसरी जगहों पर फंसे हुए हैं। मसलन कोटा में फंसे बिहारी छात्र या देश के दूसरे शहरों में फंसे मजदूर और बिहार के दूसरे लोग। विपक्ष इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर है। अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश पर निशाना साधा है।

चारा घोटला मामले में जेल में बंद लालू यादव ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. लालू यादव ने ट्वीट कर कहा कि बाहर फंसे प्रवासियों को सीएमम नीतीश ने छोड़ दिया है.आपको बता दें कि बाहर फंसे मजदूरों और छात्रों को लेकर सीएम नीतीश के स्टैंड की हर कोई आलोचना कर रहा है. लालू यादव ने एक खबर को कोट कर सीएम नीतीश के सुशासन को कुशासन बताया है.

लालू यादव ने लिखा है कि बिहार में कोरोना से बचने की तैयारियों पर कुशासन पर न्यायाधीश ने प्रकाश डाला है. नीतीश सरकार किसी भी मुद्दे, शिकायतों या आवश्यकताओं को संबोधित करने के लिए कुछ भी नहीं करने के लिए लायक है. फिर भी, वह चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने में सक्षम नहीं है. फंसे प्रवासियों के बारे में भूल जाओ, सरकार ने उन्हें छोड़ दिया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.