City Post Live
NEWS 24x7

एमएचए के निर्देश के बाद भी ग्रीन जोन रामगढ़ में नहीं खुली दुकानें

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

एमएचए के निर्देश के बाद भी ग्रीन जोन रामगढ़ में नहीं खुली दुकानें
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के निर्देश के बाद भी शनिवार को ग्रीन जोन रामगढ़ जिले में दुकानें नहीं खुली। सुबह से ही पुलिस और मैजिस्ट्रेट की गाड़ियां दौड़ती नजर आई। वह लोग सभी लोगों को दुकान नहीं खोलने की अपील कर रहे थे। अधिकारियों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि उन्हें किसी प्रकार का कोई निर्देश प्राप्त नहीं है। इसलिए लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। इस दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें लॉक डाउन के नियमानुसार ही खुली।
लोगों में मची अफरा-तफरी
केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा कुछ शर्तों के साथ दुकानें खोलने की अनुमति दी गई। इसकी जानकारी होते ही  जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदारों में अपनी-अपनी दुकानें खोलने की लगी होड़ मच गई। गलतफहमी का शिकार होकर दुकानदार अपनी दुकान खोलने लगे। उन लोगों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन के निर्देश का इंतजार भी नहीं किया।
अफरातफरी की स्थिति देख डीसी ने जारी किया संदेश
जिले में दुकानदारों के बीच मची अफरा-तफरी को देखते हुए रामगढ़ डीसी संदीप सिंह ने संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा कुछ शर्तों के आधार पर ग्रीन जोन में दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। जिले में भी नियमानुसार दुकान खुलवाने की प्रक्रिया पर जिला प्रशासन विचार कर रहा है। जल्द ही इस संबंध में निर्देश जारी किए जाएंगे। लेकिन जब तक जिला स्तरीय निर्देश जारी नहीं होता है, पूरे जिले में लॉक डाउन पूर्व स्थिति बनी रहेगी। अगर इस दौरान कोई लॉक डाउन का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी।

 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.