City Post Live
NEWS 24x7

मधुबनी में दबंगों ने मीडिया रिपोर्टर के साथ की मारपीट,आईरा ने लिया संज्ञान

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटीपोस्टलाईव: जिस देश में मीडिया को डेमोक्रेसी का चौथा स्तंभ कहा जाता है, उस देश में मीडिया में काम कर रहे लोग बिलकुल सुरक्षित नहीं हैं. हमारा देश डेमोक्रेटिक है लेकिन फिर भी यहाँ सच बोलने के लिए हजार बार सोचना पड़ता है. बात करें पत्रकारों की तो उनके लिए तो हर दिन एक नयी चुनौती होती है. पत्रकारों को आये दिन जान से मारने की धमकी मिलती है. अभी कुछ दिन पहले ही एनडीटीवी के पत्रकार रवीश कुमार को भी कुछ लोग जान से मारने की धमकी दे रहे थे.बात धमकी तक सिमित नहीं है .कई  पत्रकारों को मौत के घाट उतारा जा चूका है. जी हाँ हमारे देश में निष्पक्ष पत्रकारिता की सजा मौत हो गई है.जनाब, फिर चाहे गौरी लंकेश के मामले को ही ले लिजीये या सिवान के राजदेव रंजन,लिस्ट लम्बी है. ऐसे कई पत्रकारों को सच बोलने के कारण मौत के घाट उतार दिया जाता है और पुलिस प्रशासन बस जांच ही करती रह जाती है. इसी क्रम में मधुबनी से एक रिपोर्टर के साथ मारपीट करने की घटना सामने आयी है.

घटना मधुबनी जिले के खुटौना की है जहाँ रमेश कुमार सिंह नामक रिपोर्टर के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट की है. घटना में घायल रिपोर्टर को खुटौना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ख़बरों के मुताबिक़ गाँव के ही एक युवक के परिवार में पिछले दो दशक से जमीन विवाद का मामला चल रहा था. शनिवार की सुबह लगभग दस बजे कुछ दबंगों ने जमीन विवाद को लेकर मारपीट करना शुरू कर दिया. इसी दौरान समझाने गए रमेश को लोगों ने  लाठी-डंडे से पिटाई कर दी जिससे रमेश बुरी तरह जख्मी हो गया. मामले में ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (AIRA) के प्रदेश अध्यक्ष सुमन मिश्रा व प्रदेश महासचिव बिष्णु गुप्ता ने दुःख जताया है। आईरा के अधिकारियों ने कहा है कि रिपोर्टर रमेश के साथ  हुई मारपीट और उसपर हमले की जांच पुलिस को अविलंब करनी चाहिए। जांचोपरांत दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं होने पर आईरा आगे की रणनीति बनाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

यह भी पढ़ें –मोदी के फिटनेस चैलेंज पर खूब हो रही राजनीति, सुशील मोदी ने अब राहुल-तेजस्वी पर कसा तंज

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.