City Post Live
NEWS 24x7

डीसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये कई दिशा-निर्देश

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

डीसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये कई दिशा-निर्देश

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए रांची जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में सिविल सर्जन एवं अन्य अधिकारियों के साथ उपायुक्त गोपनीय कार्यालय में गुरुवार को बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कोरोना चेन को रोकना आवश्यक है, इसके लिए जरूरी है कि कंटेनमेंट जोन और दूसरे इलाके में ओवरलैपिंग तो नहीं हो रही, इसका ध्यान रखा जाए। उन्होंने सिविल सर्जन और संबंधित पदाधिकारियों को ओवरलैपिंग रोकने को लेकर दिशा निर्देश दिए।

कोविड-19 के लिए सैम्पल जांच का काम जिला में किस तरह चल रहा है, इसकी समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने प्रायरिटी बेसिस पर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे मरीज जो दूसरी बीमारी से ग्रसित हैं और उनका कोरोना जांच आवश्यक है वैसे मरीजों का रिपोर्ट जल्द दिया जाए ताकि जांच में नेगेटिव आने के बाद वो अपना इलाज जल्द से जल्द करा सकें। बैठक में उपायुक्त ने जिले में रोजाना किए जा रहे कोविड-19 के सैंपल जांच की रिपोर्ट एनडीसी को देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके बाद एनडीसी संबंधित मजिस्ट्रेट को यह सूची सौपेंगे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.