City Post Live
NEWS 24x7

संतों की हत्या सनातन धर्म पर आघात, उद्धव ठाकरे इस्तीफा दें: संजय पोद्दार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

संतों की हत्या सनातन धर्म पर आघात, उद्धव ठाकरे इस्तीफा दें: संजय पोद्दार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: महाराष्ट्र में दो संतों की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार से दो दिवसीय उपवास का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। गुरुवार और शुक्रवार को सुबह नौ बजे से 12 बजे तक रांची के सभी सनातनी धर्म को मानने वाले सभी धार्मिक संगठन के लोग, सभी सामाजिक संगठन के लोग अपने-अपने घरों में उपवास पर बैठेंगे। इसी के निमित्त गुरुवार को इसकी शुरुआत की गई। रांची  के विभिन्न स्थानों पर सनातनी धर्म लंबी ने उपवास पर बैठा। शुक्रवार को वृहद रुप से  यह कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।
श्री महावीर मंडल डोरण्डा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार और मंत्री पप्पू वर्मा ने महाराष्ट्र में दो संत सहित ड्राइवर की निर्मम हत्या की कड़ी शब्दों में निंदा की है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से दोषियों को अविलंब गिरफ्तार  कर फ़ार्स्ट कोट में सुनवाई करते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की धरती संतों की धरती है और वहां संतों का नरसंहार किया जाना महाराष्ट्र को कलंकित करने का काम वहां की निकम्मी सरकार ने किया है।
वहां के मुख्यमंत्री को अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए। संत सुरक्षा मिशन झारखंड के युवा अध्यक्ष नंद किशोर सिंह चंदेल ने भी संतों की निर्मम हत्या पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि पुलिस के सामने संतों की हत्या कर देना कहीं ना कहीं महाराष्ट्र सरकार की विफलता को दर्शाता है और एक साजिश की बू नजर आती है। इसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा। इस घटना से पूरे देश के संत समाज में आक्रोश  है। अमृत रमन ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार का कहना गलतफहमी की वजह से हत्या हुई कहीं ना कहीं वहां के लाचार सरकार के मानसिकता को दर्शाता है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.