नोटों के फेंके जाने का सिलसिला जारी, रामगढ़ में चौथी बार फेंका गया नोट
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन और आम जनता अपना कर्म युद्ध कर रही है। लेकिन इस आपातकालीन स्थिति में कुछ लोग कोरोना को लेकर भ्रम फैलानेमें लगे हुए हैं। ऐसे लोग अपने कर्मों से बाज नहीं आ रहे हैं। वे लगातार अफवाह फैलाने के लिए नोट सड़कों पर फेंक रहे हैं। रामगढ़ में मंगलवार को भी ₹100 के नोट पुलिस ने बरामद किए। लोगों के द्वारा सूचना दी गई कि रांची रोड में ₹100 के कुछ नोट फेंके गए हैं। शायद वह नोट कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। पुलिस मौके पर पहुंची।
नोट को सैनिटाइज किया और फिर उसे थाने ले आई। यह चौथीबार था जब रामगढ़ जिले में नोट फेंके जाने की घटना हुई। इससे पहले शहर के प्रखंड कार्यालय के पास, सुभाष चौक पर और भुरकुंडा थाना क्षेत्र में ₹500 के नोटों की बरामदगी हुई थी। इन नोटों को लेकर भी यह अफवाह उड़ी थी, कि कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति इन नोटों को सड़कों पर गिरा रहा है। उसकी मंशा क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण फैलाने का है। लेकिन अभी तक किसी भी नोट से किसी भी व्यक्ति को कोरोना का संक्रमण होने का मामला रामगढ़ जिले में नहीं आया है।
यहां तक कि रामगढ़ जिले में अब तक एक भी व्यक्ति कोविड-19 का एक्टिव मरीज नहीं मिला है। जिला प्रशासन अब इन अफवाहों के दौर से लोगों को बाहर निकालना चाहता है। डीसी संदीपसिंह और एसपी प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति कोविड-19 को लेकर अफवाह ना फैलाए। अगर वह ऐसा करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
Comments are closed.