झारखंड के बाहर फंसे बच्चों व मजदूरों के लिए केंद्र सरकार व्यवस्था करें: हेमंत सोरेन
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राजस्थान के कोटा में फंसे बच्चों को वापस लाने के लिए बस भेजे जाने के निर्णय पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि जब उत्तर प्रदेश के बच्चों को लाने के लिए बसें भेजी जा सकती है, तो झारखंड के बाहर फंसे बच्चों और मजदूरों के लिए भी केंद्र सरकार ऐसी व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि झारखंडियों के साथ अन्याय क्यों हो रहा है, केंद्र सरकार झारखंडवासियों को जवाब दें। गौरतलब है कि राजस्थान के कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारियों का कोचिंग हब है, यहां पूरे देश से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं वहां परीक्षाओं के लिए तैयारी के लिए जाते है। उत्तर प्रदेश की सरकार ने लॉकडाउन में अपने राज्य के फंसे बच्चों को वापस लाने के लिए बड़ी संख्या में बस भेजने का निर्णय लिया है।
Comments are closed.