City Post Live
NEWS 24x7

मलेशियाई महिला के बाद अब वेस्टइंडीज से आया 33वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

मलेशियाई महिला के बाद अब वेस्टइंडीज से आया 33वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार को कोरोना संक्रमित एक अन्य मरीज की पुष्टि हुई है। रांची जिले में अब कुल पॉजिटिव केस 18हो गये है, जबकि राज्य में कुल मरीजों की संख्या 33 हो गयी है। रिम्स प्रबंधन की ओर से शनिवार दोपहर तक कुल 93 टेस्ट में से 92 की रिपोर्ट निगेटिव आयी,जबकि एक मरीज पॉजिटिव मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को जिस 33वर्षीय युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, वह वेस्टइंडीज से तबलीगी जमात में शामिल होने के लिए भारत आया था और रांची के हिन्दपीढ़ी के एक मस्जिद में रह रहा था।

इनसभी 17 विदेशियों समेत अन्य को रांची पुलिस ने खेलगांव स्थित क्वारंटाइन सेंटर भेजा था। 29मार्च को हिन्दपीढ़ी स्थित एक मस्जिद में इन सभी के छिपे रहने की सूचना के बाद मलेशियाई युवती समेत इन सभी विदेशियों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया था। सबसे पहले 22वर्षीय मलेशियाई युवती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि 31 मार्च को हुई थी और अब दूसरे विदेशी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

बताया गया है कि दूसरी बार सैंपल रिपोर्ट के बाद वेस्ट इंडीज के युवक में कोरोना पॉजिटिव मिला है, हालांकि अब तक अन्य विदेशियों की रिपोर्ट निगेटिव है। गौरतलब है कि रांची के हिन्दपीढ़ी से आज 18वें कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है, जिसमें से एक की मौत हो चकी है और 17 मरीजों का इलाज जारी है। वहीं राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 33 हो गयी है, जिसमें से दो की मौत हो चुकी है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.