City Post Live
NEWS 24x7

पीके के ट्वीट पर मधुरेंदु पांडे का पलटवार, कहा-प्रशांत किशोर नीतीश फोबिया के शिकार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पीके के ट्वीट पर मधुरेंदु पांडे का पलटवार, कहा-प्रशांत किशोर नीतीश फोबिया के शिकार

सिटी पोस्ट लाइव : जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मधुरेंदु पांडे ने प्रशांत किशोर के ट्वीट पर करारा जवाब देते हुए कहा कि प्रशांत किशोर नीतीश फोबिया के शिकार हो गए हैं और इस वैश्विक आपदा में भी वे राजनीति के बहाने ढूंढ रहे हैं । डॉ. पांडे ने कहा कि नीतीश कुमार कोरोना वायरस के मुद्दे पर पल-पल नजर रखे हुए हैं और अपने आला अधिकारियों के साथ मॉनिटरिंग कर इसके रोकथाम और बचाव के लिए दिशा निर्देश देते रहे हैं।

देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे बिहारियों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी संवेदनशील व गंभीर हैं कई राज्यों में राहत कार्य चल रहे हैं जिसमें खाना व सूखे राशन मुहैया कराया जा रहा है बावजूद इस विषम परिस्थिति में प्रशांत किशोर जैसे लोग सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस वक्त महामारी पर भी राजनीति करने पर उतारू हैं । प्रतीत होता है कि उनमें देशहित व मानव हित शून्य है।

डॉक्टर पांडे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे बिहार की जनता के प्रति बेहद ही संवेदनशील व जागरूक हैं l लॉक डाउन टू का पालन करना सूबे की जनता के लिए बेहद जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग निहायत ही जरूरी है। लोगों को इस वक्त किसी भी राजनीतिक दलों को नेताओं के बहकावे में नहीं आने की जरूरत है।जातीय ,धार्मिक और दलीय आधार से ऊपर उठकर लॉक डाउन टू का पालन पूरी ईमनदारी से करना चाहिए। कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी से मुक्ति पाने का यही एक मात्र बेहतर साधन है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.