इस हत्या को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान हो चुकी है.एसडीपीओ आशीष आनंद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने निकल चुके हैं.उन्होंने सिटीपोस्टलाईव के संवाददाता को बताया कि हत्या की बारदात को अंजाम देनेवाले अपराधिक गिरोह की पहचान हो गई है .
सिटीपोस्टलाईव: बिहार के बेगूसराय के तेघड़ा बाज़ार में शुक्रवार की शाम व्यापारी की हत्या की घटना को अंजाम देनेवाले अपराधिक गिरोह की पहचान हो गई है.पुलिस उनको गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी भी शुरू कर चुकी है .लेकिन सरेयाम हुई इस हत्या से व्यापारी दहशत में हैं.इस हत्या के बाद दूकानदार अपनी दुकाने बंद कर सड़क पर उतर गए हैं.उनका कहना है कि जब आदमी अपने घर और दूकान में सुरक्षित नहीं है ,तो फिर कहाँ सुरक्षित है.व्यापारियों का कहना है कि एकबार फिर से पुराने दिनों की याद ताजा हो गई है.व्यापारियों का कहना है कि सरकार चलाने के लिए हम टैक्स देते हैं और हमारी सुरक्षा की चिंता किसी को नहीं है.
इस हत्या को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान हो चुकी है.एसडीपीओ आशीष आनंद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने निकल चुके हैं.उन्होंने सिटीपोस्टलाईव के संवाददाता को बताया कि हत्या की बारदात को अंजाम देनेवाले अपराधिक गिरोह की पहचान हो गई है .बहुत जल्द ही हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.घटना के तुरत बाद जिले की सीमा सील कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दिया गया है.
सूत्रों के अनुसार राजकुमार बेगूसराय के एक प्रतिष्ठित व्यापारी थे.कुछ दिन पहले भी उन्होंने अपने जान पर खतरा की आशंका घरवालों के सामने जताई थी.लेकिन कौन उनकी हत्या कर सकता है,ये नहीं बताया था.पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों में से किसी ने अपराधियों को पहचानलिया है.उसी के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस छापेमारी में जुट गई है.
गौरतलब है कि शनिवार की शाम दो मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने अपनी दुकान पर बैठे हार्डवेयर के व्यापारी राजकुमार उर्फ़ सोनू की गोली मर कर हत्या कर दी थी.अपराधी मोटर साइकिल पर आये ,उस समय राजकुमार कुछ लोगों से अपनी दुकान में बात कर रहे थे.जब अपराधियों ने बन्दूक तानी तो उनके साथ बैठे लोगों को लगा उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.सब इधर उधर भागने लगे.अपराधियों ने कसी के ऊपर गोली नहीं चलाई.जब सभी भाग गए तो उन्होंने आराम से बन्दूक की सारी गोलियां उनके सीने में उतार दी.जब आश्वस्त हो गए कि अब वो नहीं बचेगें तब वो भागे.
Comments are closed.