स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स पहुंच कर चिकित्सकों के साथ बैठक की
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राजधानी रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान, रिम्स पहुंच कर कोविड-19 अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और चिकित्सकों तथा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बाद में पत्रकारों से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि राज्य में कोरोना ंसक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ऐसी स्थिति में कोरोना महामारी से लड़ाई में शामिल योद्धाओं का राज्य सरकार हौसला बढ़ाने के लिए और उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर लगातार प्रयासरत है। इसी उद्देश्य से आज रिम्स के चिकित्सकों के साथ खड़ा होने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए रिम्स पहुंचे। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की कुछ समस्याएं भी है, इन बातों को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाकर जल्द ही नीतिगत निर्णय ले लिया जाएगा और लोगों की मुश्किलें दूर हो जाएगी। इधर, रिम्स में 20 अप्रैल से ई-ओपीडी सेवा शुरू होने जा रही है। लोग अपने घर से ही समय लेकर चिकित्सकों से अपनी समस्या को लेकर बात कर सकेंगे और ई-माध्यम से ही चिकित्सक द्वारा दवा का पुर्जा मरीज या उनके परिजनों को भेज दिया जाएगा।
Comments are closed.