City Post Live
NEWS 24x7

एसपी ने जारी किया संदेश, घरों में ही बिताए समय, तभी हारेगा कोरोना

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

एसपी ने जारी किया संदेश, घरों में ही बिताए समय, तभी हारेगा कोरोना

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए  एसपी प्रभात कुमार ने जिलावासियों के लिए अपना वीडियो संदेश जारी किया है। इस संदेश में उन्होंने कहा है कि जिस तरीके से अब तक आपने पुलिस का सहयोग किया है, वैसा ही सहयोग अगले 19 दिन भी चाहिए। 3 मई तक आप अपने घरों में रहें। आप खुद का ख्याल रखेंगे, तभी कोरोना हारेगा। उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर बच्चे मैदान में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। उस पर उनके अभिभावकों की नजर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय को अपने परिवार वालों के बीच ही बिताएं। दोस्ती और रिश्तेदारी जैसी चीजें बाद निभा ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि यथासंभव आप अपने घर में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अगर बेहद जरूरी है तो घर से सिर्फ 1 सदस्य ही बाहर निकलें। अगर आप बाजार में हैं तो वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। हर किसी से 2 मीटर का फासला बनाए रखना, मास्क पहनकर निकलना बेहद जरूरी है। एसपी ने कहा कि हर जरूरी चीजों की उपलब्धता कराने के लिए पुलिस हर जगह मुस्तैद है। एसपी ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने का एक मात्र उपाय है कि आप अपने घर में बने रहे। बाहर पुलिस टीम मुस्तैद है। किसी भी व्यक्ति को कुछ जरूरत हो तो जिला प्रशासन के द्वारा अधिकारियों का नंबर जारी किया गया है। उनसे संपर्क कर सकते हैं।

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.