आरपीएफ ने अपराधी की मंशा की विफल, देसी कट्टा और कारतूस बरामद
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफऔर जीआरपी के जवानों की सतर्कता से अपराधी की मनसा विफल हो गई। इस स्टेशन पर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने पहुंचे अपराधी को पुलिस ने खदेड़ा। हालांकि पुलिस को उसे पकड़ नहीं पाई, लेकिन एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और 8 खोखा बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए मंगलवार को आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट योगेश यादव ने बताया कि अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए वहां पहुंचा था। सोमवारकी रात आरपीएफ जवान बालकिशन पाठक और जीआरपी का जवान इनामुल रेलवे स्टेशन पर गश्त लगा रहे थे। इसी दौरान विकास नगर मुहल्ले से निकलकर एक अपराधी बिजुलिया तालाब की तरफ बढ़ रहा था। रास्ते में वह रामगढ़ कैंट रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा। उस पर संदेह हुआ तो दोनों जवानों ने उसे रोकने की कोशिश की। पुलिस की भनक लगते ही वह अपराधी वहां से अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकला। इसके बाद भी आरपीएफ और जीआरपी के जवान वहां डटे रहे। उन लोगों ने वरीय अधिकारियों को सूचना दी और पूरे स्टेशन परिसर की तलाशी ली। इस दौरान उन्हें एक देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस और 8 खोखा मिला। 8 गोलियों का इस्तेमाल शायद अपराधी पहले ही कर चुका था। इस मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस पूरे मामले की जानकारी रामगढ़थाना पुलिस को भी दी गई है, ताकि वे भी इस पूरे इलाके पर नजर रख सकें। इस वारदात के बाद बरकाकाना रामगढ़ कैंट रेलखंड पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है।
Comments are closed.