लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने का मधुरेंदु पांडे ने किया स्वागत, कहा- कोरोना मुक्त भारत बनाने का लें संकल्प
सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में बढ़ते कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या और उससे उपजी देश में संकट को ध्यान में रखते हुए, आज लॉक डाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी गई है। वही इस निर्णय का जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मधुरेंदु पांडे ने स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना मुक्त भारत बनाने के लिए लॉक डाउन ही सबसे बेहतर साधन है।
जिसे देश की जनता को पूरी ईमानदारी से अब पालन करना चाहिए।उन्होंने देशहित में तमाम राजनीतिक दलों से जाती,धर्म व दलीय आधार से ऊपर उठकर इस निर्णय की पहल को अमल करनी चाहिए।डॉ.पांडेय ने लॉक डाउन की सफलता और कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए सात सूत्री सलाह की प्रशंसा करते हुए कहा कि आनेवाले दिनों में लॉक डाउन देश के लिए वरदान साबित होगा।
उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ कोरोना वायरस को फैलने व उसके बचाव हेतु सूबे में कार्य किया है वह बेहद ही सराहनीय कदम है।इस भारी विपदा की घड़ी में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीबों,किसानों,मजदूरों के साथ खड़ा होकर उनकी हित के लिए उत्कृष्ठ व उल्लेखनीय कार्य किया है।
डॉ.पांडेय ने लोगों से पूरी ईमानदारी के साथ लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है।भविष्य में बेहतर जिंदगी जीने और कोरोना मुक्त भारत बनाने के लिए सोशल डिस्टेंसिग ,मास्क व हर दो घंटे पर साबुन से हाथ धोने की जरूरत पर बल दिया।कहा कि एक भी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति देश के लिए खतरा है।
Comments are closed.