आसनसोल मे कोरोना मरीज पाए जाने के बाद झारखण्ड-पश्चिम बंगाल सीमा सील
कोल कर्मचारियों को भी सीमा पार करने की नहीं दी जाएगी इजाजत
आसनसोल मे कोरोना मरीज पाए जाने के बाद झारखण्ड-पश्चिम बंगाल सीमा सील
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: पश्चिम बंगाल के आसनसोल मे कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद धनबाद जिला प्रशाशन पूरी तरह से रेस हो गयी है। धनबाद जिला प्रशासन ने धनबाद स्थित झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा को पूरी तरह से सील कर दीया है। रविवार को चिरकुंडा-बराकर की सीमा पर खुद चिरकुंडा थानेदार सह पुलिस निरीक्षक प्रभात सिंह के नेतृत्व मे बार्डर पर जाँच अभियान चलाया गया। हर आने-जाने वाले को रोका गया। किसी को आने जाने की अनुमति पुलिस द्वारा नही दी गई। सिर्फ राशन ढो रही गाड़िया, मेडिकल सर्विस और आवश्यक कार्यो से जुड़ी गाड़ियां एवं लोगो को ही आने जाने दीया जा रहा है। इस दौरान पुलिस ने मीडिया से बातचीत के क्रम मे बताया कि आसनसोल मे कोरोना संक्रमण से मौत होने के बाद धनबाद के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर बार्डर को पूरी तरह से सील कर दीया गया है। सिर्फ जरूरी चीजो के वाहन को ही छोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोल इंडिया अंग बीसीसीएल एवं सीसीएल को भी ये सूचित किया गया है कि वो पुलिस को इस काम मे सहयोग करे। जिनका जहां कार्य क्षेत्र है वो वही रहे, ताकि इस महामारी को रोका जा सके। उन्होने कहा की इस लाकडाउन का उल्लंघन करने वालो पर पूरी तरह सख्ती बरती जाएगी।
Comments are closed.