City Post Live
NEWS 24x7

हर चुनौतियों का सामना करने को तैयार है झारखंड पुलिस : डीजीपी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

हर चुनौतियों का सामना करने को तैयार है झारखंड पुलिस : डीजीपी

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: डीजीपी एमवी राव ने कहा कि झारखंड पुलिस हर चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है। डीजीपी ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से लोगों की रक्षा करना झारखंड पुलिस का कर्तव्य हैं। वह अपना कर्तव्य बखूबी निभा रही है। झारखंड में लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए झारखंड पुलिस अलर्ट है । कोरोना वायरस संक्रमण के चयन को तोड़ा जा सके इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर इस योगदान में राज्य के गरीब असहाय और जरूरतमंदों तक झारखंड पुलिस वाले खाना और जरूरी सामान पहुंचा रहे हैं। लॉक डाउन का अनुपालन कराने के लिए कई बार पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ रही है, लेकिन पुलिस सुरक्षा को लेकर जितनी सख्त है, उतनी ही ज्यादा सेवा भावना को लेकर गंभीर भी है । इस लॉक डाउन में जो लोग फंसे हैं उनकी मदद करने का भी पूरा प्रयास पुलिस कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आप बेहतर सेवा देने में हमारी मदद करें । सच्चाई सामने आएगा।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.