कोरोना संक्रमित दो चिकित्सक क्वॉरेंटाइन होम में फैला रहे संक्रमण
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कोरोना के मरीज अपना संक्रमण फैलाने में लगे हुए हैं। इस मामले में कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने दो चिकित्सकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। रविवार को रामगढ़ थाने में राकेश कच्छप के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में यह स्पष्ट हुआ है कि रामगढ़ छतर मांडू स्थित ओल्ड एज होम, जिसे क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में प्रशासन इस्तेमाल कर रहा है। वहां कोरोना के मरीज के रूप में दो चिकित्सकों को यहां भर्ती कराया गया था। इनमें डॉक्टर ए डब्लू नियाजी और डॉक्टर अरुण सिन्हा शामिल है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी राकेश कच्छप ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती अन्य लोगों ने उनसे शिकायत की है, कि यह दोनों चिकित्सक कोरोना के मरीज के रूप में 9 अप्रैल को यहां भर्ती हुए थे। इसके बाद से इन लोगों का व्यवहार किसी भी तरीके से उचित नहीं है। वे जहां-तहां थूक रहे हैं। अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। लोगों के साथ भी दुर्व्यवहार कर रहे हैं। किसी भी तरीके से वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। इसलिए इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। राकेश कच्छप ने इस मामले की सूचना डीसी और एसपी को भी दी। इसके बाद इन दोनों के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Comments are closed.