City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना संक्रमित पहले मरीज की मौत के बाद पुलिस की सख्ती बढ़ी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

कोरोना संक्रमित पहले मरीज की मौत के बाद पुलिस की सख्ती बढ़ी

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमित पहले मरीज की मौत के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। लॉक डाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस ने राजधानी रांची के हर इलाके में वाहन में लगे साउंड सिस्टम से अपने अपने घरों में रहने की अपील कर रही है। हर इलाके में बिना मतलब के निकलने वाले लोगों पर सख्ती बरती जा रही है। गुरुवार को राजधानी के सभी सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। अन्य दिनों की तरह सब्जी मंडियों और दुकानों में भी भीड़ कम देखी गई।

अब तक कोरोना संदिग्ध 1315 लोगों की हुई जांच, 1139 रिपोर्ट नेगेटिव

झारखंड में कोरोना संदिग्ध मरीजों की लगातार जांच चल रही है। अब तक 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है ।जबकि कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कुल 1315 संदिग्ध कोरोना मरीजों की जांच की गई। जिसमें 1139 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है ।वहीं 163 मामले में रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है  राज्य में अब तक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सिर्फ 3 जिले रांची, बोकारो और हजारीबाग जिले में ही आए हैं। रांची में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। वहीं बोकारो में 5 और हजारीबाग में मरीज की संख्या सिर्फ एक है। इसके अलावा राज्य के अन्य 21 जिलों में अब तक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने नहीं आये हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.