City Post Live
NEWS 24x7

रामगढ़-बोकारो जिले की सीमा पर कड़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

रामगढ़-बोकारो जिले की सीमा पर कड़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: झारखंड में कोविड-19 के मरीजों की बढ़ती संख्या ने  जिला प्रशासन की परेशानियां बढ़ा दी है। रामगढ़ जिला तीन तरफ से इस तरह घिरा हुआ है, जहां कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है। एक तरफ रांची जिला है, तो दूसरी तरफ बोकारो। तीसरे छोर पर हजारीबाग जिला है। अभी रांची और बोकारो जिले में एक ही दिन में कोविड-19 के 9 मरीजों की पुष्टि हुई, तो इन दोनों जिलों से जुड़े सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हालांकि जिला प्रशासन हजारीबाग से जुड़े सीमा पर भी पूरी नजर रख रहा है। डीसी संदीप सिंह ने दूसरे जिले से जुड़े हुए सीमा पर पूरी चौकसी बरतने का आदेश दिया है। इधर एसपी प्रभात कुमार ने भी बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों को हर गाड़ियों की जांच करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अनावश्यक तौर पर किसी भी व्यक्ति को रामगढ़ जिले की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि जो गाड़ियां गैस सिलेंडर, खाद्य सामग्री या सब्जियां लेकर आ रही हैं, सिर्फ उन्हीं को प्रवेश दिया जा रहा है। लेकिन इन गाड़ियों में भी सिर्फ एक ड्राइवर और एक खलासी को अनुमति है। उन दोनों को भी मास्क पहनना अनिवार्य है। अगर कोई ड्राइवर है ऐसा नहीं करता है तो उसे रामगढ़ जिले में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। रामगढ़ और बोकारो जिले की सीमा पर सुबह से ही पुलिस ने सभी गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी है। कुछ गाड़ियां जिन्हें प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पास दिया गया है, उन्हें भी पूरी सुरक्षा के साथ ही सड़क पर निकलने को कहा जा रहा है।

 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.