सभी सफ़ाई एवं सेनेटाईजेसन के काम में लगे कर्मी बधाई के पात्र: बाबूलाल
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि कोरोना संकट से दिन रात लड़ रहे झारखंड के डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी के साथ वे सभी सफ़ाई एवं सेनेटाईजेसन के काम में लगे कर्मी भी बधाई के पात्र हैं। मरांडी ने बुधवार को कहा कि हम उनसबों के प्रति आभार प्रकट करते हैं। साथ ही मरांडी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि ऐसे सभी कर्मियों को भी कोरोना बीमा का लाभ देने के लिए कदम उठाकर उनका हौसलाफ़जाई करना चाहिए । कोरोना संकट से जूझ रहे कई राज्य यह कदम उठा चुके हैं। इधर बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा राज्य के प्रमुख चिकित्सकों के साथ कोरोना को लेकर की गई बैठक को सराहनीय कदम बताया है। मरांडी ने कहा है कि संकट की इस घड़ी में चिकित्सकों के साथ इस मसले पर सलाह-मशवरा करना एक सामयिक निर्णय है । मुख्यमंत्री ने अगर चिकित्सकों के द्वारा बताए गए सुझावों पर गम्भीरतापूर्वक अमल किया तो कोरोना महामारी से निपटने में यह कदम काफी कारगर साबित हो सकता है। मरांडी ने उम्मीद जताई है कि सरकार चिकित्सकों के सुझावों पर प्रमुखता से अमल करेगी।
Comments are closed.