स्पेशल कोविड अस्पताल तैयार, 9 बेड का आइसीयू व वेंटिलेटर की सुविधा बहाल
सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: कोरोना संकट को देखते हुए संक्रमित मरीजों को जिले में ही इलाज के लिए हर जरूरी तैयारी पूरी कर ली गई है। फिलहाल होली फैमिली हॉस्पिटल को स्पेशल कोविड अस्पताल एवं झुमरीतिलैया स्थित जेपी अस्पताल को एडिशनल कोविड अस्पताल बनाया गया है। इन अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेंड कर हर जरूरी व्यवस्था दी जा रही है। अस्पतालों में आइसीयू व वेंटिलेटर की भी सुविधा बहाल की जा रही है। हालांकि कोडरमा जिला में अभी तक कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया है। बावजूद एहतियातन हर जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। इधर, उपायुक्त रमेश घोलप ने स्पेशल कोविड अस्पताल एवं एडिशनल कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में वहां उपस्थित डॉक्टरों से कोविड-19 से बचाव के लिए संक्रमित व्यक्तियों के उपचार, जांच, रख-रखाव, स्वच्छता व उपलब्ध सामग्री को लेकर जानकारी ली।
उपायुक्त ने चिकित्सकों को कई दिशा निर्देश भी दिए, ताकि आने वाले समय में लोगों को जिला स्तर पर बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उपायुक्त ने बताया कि होली फैमिली अस्पताल को स्पेशल कोविड अस्पताल के रूप में चयनित किया गया है। स्पेशल कोविड अस्पताल के सभी चिकित्सकों एवं कर्मियों को कोरोना से बचाव एवं रोकथाम से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही स्पेशल कोविड अस्पताल में कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए सर्विलांस टीम का भी गठन किया गया है। टीम में प्रतिनियुक्त किए गए कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि स्पेशल कोविड अस्पताल में रोस्टर तैयार करने के लिए सिविल सर्जन एवं अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया गया है। इस अस्पताल में सदर अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी भी रोस्टर के अनुरूप ड्यूटी में तैनात रहेंगे। – जेपी अस्पताल बना एडिशनल कोविड अस्पताल उपायुक्त ने एडिशनल कोविड अस्पताल (जेपी अस्पताल) का भी निरीक्षण किया। इस अस्पताल में नौ आईसीयू बेड और एक वेंटिलेटर की सुविधा फिलहाल बहाल की गई है। उपायुक्त ने बताया कि जिन मरीजों को होली फैमिली अस्पताल से रेफर करने की आवश्यकता होगी, उन्हें इस अस्पताल में भर्ती किया जाएगा और अगर अन्य मरीजों के लिए वेंटिलेटर की आवश्यकता पड़ने पर पड़ोसी जिला के अस्पतालों से टैग किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि जिले के अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता है। साथ ही पीपीटी किट, ग्लब्स व मास्क भी उपलब्ध है। उन्होंने लोगों से सुरक्षा मानक का पूरी तरह ख्याल रखने की अपील की, ताकि कोरोना से जीता जा सके। मौके पर एसपी एम तमिलवानन, सिविल सर्जन पार्वती कुमारी नाग, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, डॉ एवी प्रसाद, अंचल अधिकारी अशोक राम, कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश यादव व अन्य लोग मौजूद थे मंगलवार की देर शाम कोडरमा स्थित दूधीमाटी के पास कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें डीसी और एसपी समेत जिले के कई अधिकारी और चिकित्सक भी मौजूद थे।
Comments are closed.