City Post Live
NEWS 24x7

जिटा ने धनबाद डीसी को सौंपा 150 पीपीई किट, 1000 मास्क, 500 हैंड सेेनिटाइजर

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

जिटा ने धनबाद डीसी को सौंपा 150 पीपीई किट, 1000 मास्क, 500 हैंड सेेनिटाइजर

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: झारखंड इंडस्ट्रीज एन्ड ट्रेड एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार की देर साम डीसी अमित कुमार को उनके आवासीय कार्यालय में 150 पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट, एक हजार मास्क तथा 500 हैंड सैनिटाइजर सौंपा। उपायुक्त ने झारखंड इंडस्ट्रीज एन्ड ट्रेड एसोसिएशन को धन्यवाद देते हुए अन्य संगठनों से भी पीपीई किट देने की अपील की।झारखंड इंडस्ट्रीज एन्ड ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष अमितेश सहाय ने इसके अतिरिक्त और भी सहायता करने की बात कही। महासचिव  राजीव शर्मा ने बताया कि जिटा पिछले कुछ समय से समाचार पत्रों के माध्यम से पीपीई किट की कमी के कारण डॉक्टर एवं अन्य सवास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित थी। उन्होंने बताया कि पिछले दस दिनों से अध्यक्ष अमितेश सहाय व्यक्तिगत तौर पर इसकी उपलब्धता के लिए प्रयासरत थे। इसके लिए जिटा के सभी सदस्यों एवं इंडस्ट्रीज एन्ड कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बी.एन. सिंह को भी इस कार्य में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। प्रतिनिधिमण्डल में कोषाध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल, जयवर्धन सहाय, अभिमन्यु शर्मा, हर्षवर्धन एवं सिद्धनाथ भारती शामिल थे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.