City Post Live
NEWS 24x7

जारी है शराब तस्करी का खेल,समस्तीपुर से 10 लाख की शराब बरामद

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटीपोस्टलाईव:बिहार में शराबबंदी का आलम क्या है ये आपको बताने की जरुरत नहीं है . पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी का खेल धरल्ले से चल रहा है. शराबबंदी के बाद बिहार में चोरी छुपे शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है. कभी रेल के डिब्बों में तो कभी दूध की आड़ में शराब तस्करी का कारोबार डंके की चोट पर किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन के द्वारा की जा रही सख्त कार्यवायी के बावजूद इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा है. ताज़ा  मामला समस्तीपुर के चकिया का है जहाँ पुलिस ने छापेमारी कर ट्रक से ले जा रहे 10 लाख की शराब बरामद की है.

 

इसके साथ ही पुलिस ने मुजफ्फरपुर के शराब माफिया संजय राज और 8 करोबारियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. ख़बरों के मुताबिक़ चकिया के एसडीपीओ को गुप्त सुचना मिली थी कि एनएच 28 के पास हरपुर रेलवे गुमटी पर शराब तस्करी की जा रही है. खबर की सुचना मिलते ही पुलिस ने टीम बना कर सभी आरोपियों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारी का कहना है कि संजय राज इस से पहले भी कई शराब तस्करी के मामलों में संलिप्त रह चूका है.

यह भी पढ़ें – सावधान ! बिहार में क्या गुल खिला रहे हैं मोहन भगवत,किसके लिए खतरे की घंटीhttps://archive.citypostlive.com/bihar-me-rss-kya-kar-rahe-mohan-bhagwat/

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.