City Post Live
NEWS 24x7

हर्ल के मजदूरों को राज्य से बाहर ले जाने का प्रयास, वाहन मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

हर्ल के मजदूरों को राज्य से बाहर ले जाने का प्रयास, वाहन मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: लॉकडाउन अवधि में हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) के मजदूरों को राज्य से बाहर ले जाने का प्रयास करने वाले 4 स्कॉर्पियो मालिकों पर सिन्दरी थाना में सोमवार की देर रात प्राथमिकी दर्ज की गई है। 27 मार्च को महिन्द्रा स्कॉर्पियो संख्या जेएच 10 बी.डी. 2583, जेएच 10 ए.एस. 0624, जेएच 10 बी.वाय. 2180 तथा जेएच 10 ए.डी. 7800 के मालिक हर्ल में कार्यरत अन्य राज्यों के मजदूरों को लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन कर राज्य से बाहर ले जा रहे थे। इस संबंध में कनीय अभियंता बलियापुर सह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी शंकर महतो की प्राथमिकी बयान पर चारों स्कॉर्पियो मालिक के विरुद्ध सिन्दरी थाना में धारा 188 / 269 / 270 / 271 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.