एबीवीपी सोशल मीडिया के माध्यम से दे रही है नि:शुल्क शिक्षा
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कोरोना संक्रमण को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य सोशल डिस्टेंस को अपनाते हुए शिक्षा देने का काम कर रहे हैं। एबीवीपी झारखंड में लॉक डाउन के इस विषम परिस्थिति में भी छात्रों एवं समाज की सेवा के लिए तत्परता है। एक नई पहल के साथ परिषद ने सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यार्थी को नि:शुल्क शिक्षा देने का नया कार्य प्रारंभ किया है । विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री राजीव रंजन देव पांडेय ने बताया कि परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता शिक्षा को जीवन के लिए और जीवन को वतन के लिए समर्पित करने के भाव से कार्य करता है। इसी क्रम में परिषद् ने कोरोना के प्रभाव से लोगों को बचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिसके द्वारा विद्यार्थी एवं समाज के लोग सीधे जुड़ कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। लॉज, हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए भोजन के साथ शिक्षा कि भी व्यवस्था कैसे हो इसकी बीड़ा परिषद ने उठा लिया है। अपने फेसबुक पेज के माध्यम से लोगों को स्वस्थ एवं तंदरुस्त रहने के साथ साथ अध्यात्म से जोड़ने के लिए प्रत्येक दिन सुबह 8 बजे से योगा का क्लास ऑनलाइन चलाया जा रहा है प्रतियोगी परीक्षा से सबंधित सभी तरह के प्रश्नों के समाधान के लिए हर दिन दोपहर 2 बजे से ऑनलाइन कक्षा चलाई जा रही है। प्रथम दिन से ही विद्यार्थियों में इसका खासा उत्साह देखा जा रहा है। ऑनलाइन क्लास के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने ढेरों सुझाव एवं प्रश्नों को पूछा। प्रथम प्रतियोगी परीक्षा के क्लास को 8 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने देखा। प्रदेश मंत्री राजीव रंजन देव पाण्डेय ने बताया कि सोशल मीडिया के ऑनलाइन क्लास में विद्यार्थियों को कला, विज्ञान, धर्म आदि सभी विषयों की शिक्षा दी जाएगी ।
Comments are closed.