हत्या के संदेह में पुलिस ने जब्त की लाश, पोस्टमार्टम से खुलेगा राज
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों की हो रही मौत से लोगों के बीच दहशत फैलती जा रही है। रविवार को इस दहशत ने 30 वर्षीय महिला की जान ले ली। हालांकि रामगढ़ पुलिस को यह मामला संदिग्ध लगा। थाना प्रभारी विद्या शंकर ने तत्काल पुलिस टीम को भेजकर महिला की लाश को जब्त किया। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद यह स्पष्ट होगा कि यह हत्या है या दहशत में दिल का दौरा पड़ा। थाना क्षेत्र के रांची रोड मरार के झोपड़पट्टी में इफीको कर्मचारी सुनील यादव उर्फ मुन्ना यादव अपने भाई मुकेश यादव और पत्नी अनीता देवी के साथ रह रहा था। रविवार की दोपहर अचानक बस्ती वालों ने पुलिस को फोन किया कि सुनील यादव के घर में महिला की हत्या कर दी गई है। पड़ोसियों ने पुलिस को कहा कि दोनों भाइयों के बीच में झगड़ा हो रहा था। झगड़े के दौरान ही अनीता के सर पर मुकेश यादव ने किसी चीज से हमला किया। इसी चोट से उसकी मौत हो गई। लेकिन सुनील यादव का बयान कुछ अलग ही था उसने पुलिस को यह बताया कि वह अपनी पत्नी अनीता और भाई मुकेश के साथ बैठकर टीवी देख रहा था। इसी दौरान अनीता ने उससे पूछा कि कोरोना वायरस से अब तक कितने लोग मर गए हैं। जैसे ही सुनील ने उसे संख्या बताई, अनीता आवाक होकर गिर गई। इसके बाद इन लोगों ने उसे लाख उठाने की कोशिश की। लेकिन वह होश में नहीं आई। शायद उसे इस बात का सदमा लगा कि कोरोना वायरस कई लोगों की मौत का कारण बनेगा। इस सदमे में ही उसे दिल का दौरा पड़ा और उसकी तत्काल मौत हो गई। अब उस महिला की मौत की असली हकीकत पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही खोल सकता है। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.