ढुलू महतो ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए विधायक निधि से 10 लाख दिए
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: विश्व स्तर पर महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए कोयलांचल के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने 10 लाख रूपये धनबाद जिला प्रशासन को दिए हैं। पूरे झारखंड के पहले विधायक हैं जो कोरोना से बचाव को लेकर विधायक निधि से अनुदान दिया है। विधायक ढुल्लू महतो ने अपने विधायक निधि से 10 लाख रूपया कोरोना वायरस के इलाज एवं मास्क और इलाज उपलब्ध कराने के लिए अनुशंसा किया है। विधायक महतो ने इस बाबत धनबाद डीडीसी को पत्र लिखा है। बाघमारा क्षेत्र के लोगों को कोरोना से बचाने और क्षेत्र में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए विधायक निधि से राशि दी है। सूत्रों के अनुसार बाघमारा विधायक ढुलू महतो अपनी गिरफ्तारी के भय से भूमिगत है। पुलिस ने उनके कई ठिकानों पर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की है। उनके रांची आवास और ससुराल के अलावा 70 से अधिक के ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की है।
Comments are closed.