आईआईटी आईएसएम प्रबंधन ने 31 मार्च तक कक्षाएं बंद करने का लिया फैसला
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: कोयलांचल में कोरोना वायरस का दहशतदिखने लगा है। कोरोना के खतरे को देखते हुए धनबाद आईआईटी आईएसएम प्रबंधन ने 31 मार्च तक के लिए सभी कक्षाएं बंद करने का फैसला लिया है। साथ ही विदेशी छात्रों के संस्थान में आने पर भी रोक लगा दी है। धनबाद आईआईटी आईएसएम के निदेशक डॉ. राजीव शेखर ने एक पत्र जारी किया। जारी किए गए पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि रेगूलर चलने वाली कक्षाएं, प्रयोगशाला एवं अन्य शैक्षणिक कक्षाएं 31 मार्च तक बंद रहेंगे। मिड सेमेस्टर के अवकाश में जो छात्र अपने घर ‘ देश-विदेश ‘ गए हुए है वह छात्र फिलहाल वहीं रहेंं। जो छात्र कैंपस में रहकर तैयारी कर रहे है वैसे छात्र प्रयास करें कि कैंपस से बाहर न जाए।
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सावधानी के तौर पर यह निर्देश जारी किया गया है। इसके साथ ही वेबसाइट पर डब्ल्यूएचओ के गाइडलाइन पर सभी छात्र-छात्राएं नजर बनाए रखें। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय खनन अनुसंधान संस्थान धनबाद ‘ सिंफर ‘ में 16 से 22 मार्च तक आयोजित होने वाले स्क्रीनिंग प्रक्रिया पहले ही स्थगित कर दी गई है। इस संबंध में सिंफर के वैज्ञानिक डॉ. सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार की ओर से जारी परामर्श में कहा गया है कि लोगों की भीड एक जगह जमा ना होने दें। इसके मद्देनजर फिलहाल स्क्रीनिंग प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में लगभग 60 वैज्ञानिकों को शामिल होना था सभी अभ्यर्थियों को ई-मेल पर इसकी सूचना दे दी गई है। नई तिथि की जानकारी सिंफर की वेबसाइट पर जारीकर दी जाएगी।
Comments are closed.