गेरूआ पुल धंसने से चतरा और हजारीबाग का संपर्क टूटा
सिटी पोस्ट लाइव, चतरा: झारखंड के चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के गेरूआ पुल धंस जाने से हजारीबाग और चतरा से टंडवा का संपर्क टूट गया है। जिससे चतरा से टंडवा, सिमरिया और हजारीबाग का संपर्क टूट गया है। यहां से प्रत्येक दिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों का संचालन होता है। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह से ही हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार सुबह बारिश होने की वजह से गेरूआ पुल धंस गया। पुल धंसते समय एक मोटरसाइिकल सवार इसकी चपेट में आ गया। हालांकि उक्त बाइक सवार युवक बाल-बाल बच गया। लेकिन उसकी बाइक क्षतिग्रस्त पुल में फंस गयी । बताया जाता है कि लगातार बारिश हो रही थी, उसी समय वह पुल पार कर रहा था। इसी दौरान पुल क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे यह घटना घटी। इस घटना के बाद उक्त पुल से आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया है। जिस कारण वहां वाहनों की लंबी कतार लग गयी है। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से उक्त पुल को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। इधर मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो-तीन घंटे में और जोरदार बारिश होने की सम्वभाना है।
Comments are closed.