एसपी पी. मुरुगन ने कहा “बोकारो में वाहन चोरी एक बड़ी चुनौती”
सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: एसपी पी. मुरुगन ने गुरुवार को अपने कार्यालय स्थित सभाकक्ष में अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने फरवरी 2020 में प्रतिवेदित विभिन्न मामलों को लेकर अद्यतन जानकारी लेने के साथ-साथ उनके आलोक में की गई कार्रवाई पर विचार-विमर्श किया। इस क्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी ने बताया कि फरवरी महीने में कुल 336 मामले प्रतिवेदित किए गए। इनमें से गंभीर प्रकृति के मामलों में आठ हत्या, दो डकैती और दो लूट की घटनाएं शामिल रहीं। एसपी ने खुद बोकारो में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को चिंताजनक और एक चुनौती बताया। उनके अनुसार पिछले महीने जिले में 53 दुपहिया वाहनों की चोरी हुई है। इसे लेकर उन्होंने खास दिशा-निर्देश जारी किया है। इसी क्रम में हरला और सिटी पुलिस की ओर से कुछ खुलासे भी किए गए हैं। वाहनों की बरामदगी के साथ-साथ कई गिरोह के सदस्य भी दबोचे गए हैं। नक्सलविरोधी अभियान को लेकर उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ की यंग प्लाटून और जिला पुलिस बल के साथ-साथ सैट के जवानों का संयुक्त अभियान चलाए जाने की योजना तैयार की गई है। दोनों के साझा अभियान से नक्सल के खिलाफ कामयाबी मिले, इसलिए यह प्रयास किया जा रहा है।
Comments are closed.