City Post Live
NEWS 24x7

माइनिंग मैनेजर की आत्महत्या, सीसीएल वेस्ट बोकारो क्षेत्र में मचा हड़कंप

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

माइनिंग मैनेजर की आत्महत्यासीसीएल वेस्ट बोकारो क्षेत्र में मचा हड़कंप

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में सीसीएल के एक माइनिंग सिनीयर मैनेजर ने आत्महत्या कर ली है। उनकी आत्महत्या की खबर से ही पूरे सीसीएल क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। हालांकि यह बात अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है कि उन्होंने सुसाइड किस वजह से किया है। इस मामले में वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी पशुपति नाथ राय ने बताया कि सीसीएल ( सेन्ट्रल कोल फिल्ड ) के केदला उत्खनन परियोजना में मैनेजर माइनिंग के पद पर कार्यरत बिंदेश्वरी प्रसाद (54) ने गुरुवार की रात्री ही अपने आवास में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार को जब विंदेश्वरी प्रसाद घर से बाहर नहीं निकले तो पड़ोसियों को थोड़ा संदेह हुआ, लेकिन दोपहर के बाद जब पड़ोसियों ने संदेह के आधार पर पुलिस को सूचना दी तो बिंदेश्वरी प्रसाद की पंखे से लटकी हुई लाश पुलिस ने बरामद की। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। ओपी प्रभारी ने बताया कि बिंदेश्वरी प्रसाद चार दिन पूर्व हीं अपने गाँव बिहार शरीफ से लौटे थे। घर से आने के बाद हीं वह अशांत लग रहे थे। यह जानकारी उन्हें पड़ोसियों ने दी है।

पड़ोसियों नें पुलिस को बताया कि कुछ साल पूर्व बिंदेश्वरी प्रसाद के पुत्र का निधन हो गया था। जिसके कारण उनकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। विगत पांच वर्षों से खान प्रबंधक बिंदेश्वर प्रसाद केदला भूगर्भ परियोजना स्थित ऑफिसर कॉलोनी में रह रहे थे। घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब ऑफिसर रेस्ट हॉउस का एक कर्मचारी मृतक खान प्रबंधक के आवास गया, जो अंदर से बंद था। जब बार – बार दरवाजा खुलवाने के बाद भी नहीं खुला, तो पुलिस को बुलाया गया। जिसनें दरवाजा तोडा। हालाँकि मृतक के कोई परिजन नहीं पहुंच पाए हैं।

 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.