City Post Live
NEWS 24x7

पलामू के सभी डॉक्टरों की छुट्टी रद्द, बनेगा कोरोना के लिए विशेष वार्ड

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पलामू के सभी डॉक्टरों की छुट्टी रद्द, बनेगा कोरोना के लिए विशेष वार्ड

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शुक्रवार को उपायुक्त के कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण तथा उसके रोकथाम कि समीक्षा की गई। उपायुक्त ने डॉक्टर एमपी सिंह को जिले में विभिन्न देशों यथा चीन राष्ट्र, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, वियतनाम, जापान, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया और नेपाल से आए हुए यात्रियोंके सर्विलेंस करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया। 

उपायुक्त ने कहा कि कोरोना से जिलेवासियों को डरने की जरूरत नही है। सावधानी एवं सतर्कता से ही वायरस के प्रभाव से आसानी से बचा जा सकता है। इसी क्रम में उपायुक्त ने सिविल सर्जन को इस संक्रमण के रोकथाम के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। इसके अलावा संभावित मरीजों की त्वरित जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कोरोना वायरस के संक्रमण एवं उसके रोकथाम से संबंधित बैठक के दौरान उपायुक्त ने मौके पर मौजूद सिविल सर्जन को पलामू मेडिकल कॉलेज-सह-अस्पताल में एक आइसोलेटेड वार्ड बनाने का निर्देश दिया। ताकि संभावित मरीजों का त्वरित जांच की जा सके। इसके अलावा सभी अस्पतालों में मास्क तथा संबंधित दवाओं की भी व्यवस्था तत्काल करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी डॉ0 शान्तनु कुमार अग्रहरि ने सिविल सर्जन को तत्काल प्रभाव से सभी डॉक्टरों की छुट्टी को रद्द करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा जो भी डॉक्टर छुट्टी पर हैं उन्हें वापस ड्यूटी पर आने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है। विशेष परिस्थिति में उपायुक्त से स्वीकृति के बाद ही डॉक्टर छुट्टी पर जा सकेंगे। बैठक में उपायुक्त-सह- जिला दंडाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के अलावा सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी, पलामू मेडिकल कॉलेज सुपरिटेंडेंट डॉ केएन सिंह, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार, आईडीएसपी के डाटा मैनेजर शशिकांत तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार मौजूद थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.