होलिका दहन के अवसर पर सभी गांवों में कुपोषण का पुतला दहन किया जाएगा
सिटी पोस्ट लाइव, गुमला: 8 से 22 मार्च तक चलने वाले पोषण पखवाड़ा को लेकर उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पखवाड़े के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की समीक्षा की गई। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा ने बताया कि विभाग द्वारा “सही पोषण देश रौशन” की थीम पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च से पखवाड़ा का शुभारंभ होगा जो 22 मार्च तक पोषण के पांच सूत्रों पर आधारित होगा। उपायुक्त ने बैठक में विभाग द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार पोषण पखवाड़ा के दौरान पोषण के पांच सूत्रों पर जिले के सभी बाल विकास परियोजना कार्यालय के पोषक क्षेत्र आँगनबाड़ी केंद्रों में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। पोषण पखवाड़ा की सफलता के लिए समाज कल्याण विभाग को स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, जेएसएलपीएस, कृषि-उद्यान, पंचायत विभाग के साथ समन्वय बनाकर पखवाड़ा के लिए कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने पोषण पखवाड़ा के दौरान विलेज हेल्थ, सैनिटेशन एण्ड न्यूट्रिशन डे मनाने तथा सामुदायिक स्तर पर विभिन्न गतिविधियाँ संचालित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पोषण पखवाड़ा के दौरान आँगनबाड़ी सेविका/सहायिका तथा स्वास्थ्य विभाग के एएनएम को गाँवों में घर-घर घूमकर पोषाहार, स्वच्छता के संबंध में महिलाओं तथा बालक-बालिकाओं के बीच जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया। साथ ही पंचायती राज विभाग के प्रतिनिधियों के सहभागिता से ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान की उपस्थिति में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस बार पोषण पखवाड़ा में आँगनबाड़ी केंद्रों में पुरूष वर्ग की सहभागिता भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पोषण पखवाड़ा के तहत जिले में जितने भी कार्यक्रम किए जाएंगे उसकी शुरूआत पोषण गान एवं समाप्ति पोषण शपथ से होगी।
सभी आँगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती एवं धात्री माताओं एवं बच्चों के लिए स्वास्थ्य जाँच एवं टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही मध्यम कुपोषित एवं गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान की जाएगी तथा जांचोपरांत कुपोषण उपचार केंद्र में इलाज के लिए भेजा जाएगा। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बैठक में बताया कि 08 मार्च को पोषण पखवाड़ा के शुभारंभ के अवसर पर इंडोर स्टेडियम गुमला से पोषण रथ को रवाना किया जाएगा तथा डायन बिसाही उन्मूलन के लिए कार्यशाला किया जाएगा। 9 मार्च को होलिका दहन के अवसर पर सभी गांवों में कुपोषण पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 10 मार्च को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण रैली निकाली जाएगी। 11 मार्च को सुपोषण दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पुरूषों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इन कार्यक्रमों के अतिरिक्त पोषण जागरूकता के लिए आँगनबाड़ी केंद्रों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
बैठक में उपायुक्त शशि रंजन सहित उप विकास आयुक्त हरि कुमार केशरी, परियोजना निदेशक आईटीडीए कीर्तीश्री, सिविल सर्जन विजया भेंगरा, निदेशक डीआरडीए हैदर अली, अनुमंडल पदाधिकारी सदर जितेंद्र कुमार देव, एसडीओ चैनपुर सत्यप्रकाश, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेंद्र पाण्डेय, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चंदन कुमार सहित प्रखंडों के बीडीओ एवं सीडीपीओ उपस्थित थे।
Comments are closed.