City Post Live
NEWS 24x7

पाकुड़ सदर अस्पताल में खुले में जलाया जाता है मेडिकल कचरा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पाकुड़ सदर अस्पताल में खुले में जलाया जाता है मेडिकल कचरा

सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: पाकुड़ सदर अस्पताल में बायो मेडिकल कचरा खुले में ही जलाया जाता है । जबकि कोई आठ साल पूर्व ही इसके मद्देनजर तकरीबन 15 लाख रुपये की लागत से कचरा निस्तारण मशीन मंगवायी गई है, जो बगैर किसी उपयोग व उचित रख रखाव के पड़ी पड़ी बेकार हो चुकी बतायी जा रही है। नतीजतन अस्पताल के पिछले हिस्से में बनाए गए गढ्ढे में अन्य कचरों के साथ ही बायो मेडिकल वेस्ट को भी खुले में ही जलाया जाता है, जिससे उठने वाली दुर्गंध व धुएँ से मरीजों के अलावा आस पास के ग्रामीण भी खासे परेशान रहते हैं। जबकि कचरा निस्तारण मशीन की खरीददारी के साथ ही इसके लिए चार अदद कमरे भी बनवाए गए हैं, लेकिन सब बेकार पड़े हैं।

अस्पताल सूत्रों की मानें तो कचरा निस्तारण मशीन की खरीददारी व बनवाए गए निस्तारण कक्षों के संचालन के मद्देनजर अभी भी कई विभागीय प्रक्रियाओं को पूरा ही नहीं किया गया है। इसके मद्देनजर न तो अस्पताल प्रबंधन और न विभाग ही कोई रूचि दिखा रहा है।जिसके चलते रोजाना निकलने वाले कमोबेश 15 से 20 किलोग्राम कचरा व बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण खुले में ही किया जाता है। खुले में बायो मेडिकल वेस्ट जलाने के बावत सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर एस के झा ने बताया कि इसके मद्देनजर विभाग ने सारी तैयारी कर ली है।रांची की एक संस्था से बात फाइनल हो चुकी है।जल्द ही विधिवत कचरा निस्तारण का काम शुरू कर दिया जाएगा।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.