City Post Live
NEWS 24x7

एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते मुखिया के पति और बेटा गिरफ्तार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते मुखिया के पति और बेटा गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, पलामू/रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने छतरपुर के नासो पंचायत के मुखिया  के पति अशोक यादव और उसके बेटे राजू रंजन को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ब्यूरो  मुख्यालय  सूत्रों ने बताया कि दोनों 14वें वित्त योजना के तहत ईंट सोलिंग पथ निर्माण में भुगतान के लिए चेक पर हस्ताक्षर के एवज में 10 हजार रुपये घूस ले रहे थे। दोनों को छतरपुर के नासो से गिरफ्तार करने के बाद मेदिनीनगर लाया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा।

मुखिया के पति और उसके बेटे को गिरफ्तार करने के साथ यह इस वर्ष का तीसरा ट्रैप केस हैं। गांव के अनिल कुमार यादव कार्य पूर्ण कर चुके थे। इस योजना में बिल के अनुसार 88 हजार रुपया बकाया था। लगभग तीन साल से मुखिया यशोदा देवी एवं उनके पति अशोक यादव दोनों ग्राम नासों के द्वारा चेक नहीं दिया जा रहा था। कई बार चेक मांगने पर मुखिया और उसके पति 10 हजार रुपया घूस मांग रहे थे। मुखिया एवं उसके पति द्वारा बोला जाता था कि रुपये नहीं दोगे तो चेक पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.