सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में उग्रवादियों ने लगायी आग
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: लातेहार जिले के महुआ डांड थाना क्षेत्र के चंपा गांव में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया( पीएलएफआई) के उग्रवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे चार वाहनों में आग लगा दी। इस घटना में एक जेसीबी भी पूरी तरह से जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि यह सड़क निर्माण महुआ डांड से चंपा तक हो रहा था। सोमवार की देर रात 10 हथियारबंद उग्रवादियों ने चार वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए उसमें आग लगा दी। जिसमें एक जेसीबी जलकर खाक हो गया। गुरु वादियों ने घटनास्थल पर पर्चा फेंक कर घटना की जिम्मेवारी लिए और सड़क निर्माण कार्य को बंद कराने का आदेश दिया। सूत्रों की मानें तो लेवी की रकम नहीं देने से पीएलएफआई ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच कर रही है। एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि आसपास के इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
Comments are closed.