एसपी ने सीसीएल के पदाधिकारियों की मौजूदगी में कराया डोजरिंग
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में कोयला तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। एसपी प्रभात कुमार ने पूरे जिले के तस्करों को नाको चने चबाने के लिए मजबूर कर दिया है, जहां एक ओर तस्कर कोयला उत्खनन के लिए अवैध मुहाने का निर्माण कर रहे हैं, वहीं एसपी की पहल पर हर अवैध मुहानों को बंद कराया जा रहा है। पुलिस यह पहल सीसीएल के अधिकारियों की मौजूदगी में कर रही है। एसपी के निर्देश पर सोमवार को गोबरदाहा गांव के जंगली क्षेत्र में बनाए गए कोयला उत्खनन के अवैध मुहानों को भी डोजरिंग कर बंद किया गया। एसपी ने बताया कि यहां से साइकिल और ट्रैक्टर से कोयला निकाला जा रहा था। यहां से निकलने वाले कोयले को स्थानीय ईट भट्ठों, प्लांट और यहां तक कि दूसरे जिलों में भी ले जाने की व्यवस्था की जा रही थी। अक्सर बोकारो और रांची जिला में तस्करों द्वारा कोयला भेजा जाता रहा है। इस पूरे गैरकानूनी धंधे पर लगाम लगाने के लिए यह कार्य किया जा रहा है। एसपी ने कहा कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाद वेस्ट बोकारो, रजरप्पा, कुजू और गोला क्षेत्र में भी अवैध कोयले के मुहानों को बंद किया जाएगा।
Comments are closed.